
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, आरोपी पत्नी तथा युवक गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 181/21 धारा 302, 120बी भादंवि की घटना में फरार चल रही आरोपी पत्नी सहित सह-अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 19/07/2021 को श्री बैनीराम पुत्र तुर्सी निवासी गुडगुडी थाना सहावर जनपद कासंगज द्वारा थाना मारहरा पर इस आशय कि सूचना दी गई कि वादी के पुत्र दीपचन्द्र की पत्नी प्रेमवती के पप्पू पुत्र सियाराम निवासी पीतम नगर थाना सहावर जनपद बदांयू से करीब 1 साल से अवैध संबंध थे। जिससे ये लोग वादी के पुत्र दीपचन्द्र की हत्या करने की फिराक में थे। दिनांक 17/07/2021 को वादी का पुत्र दीपचन्द्र अपनी पत्नी व बच्चों को लेने अपनी ससुराल ग्राम नगरिया ताड़ थाना मारहरा आया हुआ था जहाँ पप्पू व प्रेमवती उपरोक्त ने योजना बनाई तथा वादी के पुत्र दीपचन्द्र के साथ मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई तथा उसका शव दिनांक 19/07/2021 को अभियुक्ता के घर ग्राम नगरिया ताड़ से बरामद हुआ था। इस संबंध में थाना मारहरा पर मु0अ0सं0- 181/21 धारा 302, 120बी भादंवि पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मारहरा श्री अखिलेश तिवारी को निर्देशित किया गया। दिनांक 07/09/2021 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्तगण पप्पू तथा प्रेमवती को रेलवे स्टेशन मारहरा के पास से समय करीब 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
- पप्पू पुत्र सियाराम नि0 पीतमनगर थाना सहसवान बदांयू
- प्रेमवती पुत्री काशीराम नि0 नगरिया ताड थाना मारहरा, एटा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.SO श्री अखिलेश कुमार - उ0नि0 श्री अभिमन्यु शर्मा
- का0 217 लोकेन्द्र सिंह
4.का0 1388 बिजेन्द्र सिंह - का0 1142 जगवीर सिंह