
डीएम ने रक्तदान कर,15 साल का तोड़ा रिकॉर्ड
अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे.रविवार को तमाम विभागीय बैठकों व दौरों से समय निकालकर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंची और रक्तदान किया । ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई । सीएमएस डा . रामकिशन ने बताया कि डीएम ने अस्पताल में आकर रक्तदान किया । उनकी पहल हमारे और अन्य सभी के लिए -प्रेरणादायक व अनुकरणीय हैं । रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना डा . आनंद उपाध्याय सौ . से चाहिए । सीएमएस के अनुसार किसी डीएम ने 15 साल बाद जिला अस्पताल आकर रक्तदान किया है । इससे पूर्व 2005-06 में तत्कालीन डीएम भुवनेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया था । सीएमओ डा.आनंद उपाध्याय समेत तमाम स्टाफ ने डीएम की पहल को सराहा है ।