ALIGARH –

बहुजनसमाजपार्टी (BSP) के काफ़ी #वरिष्ठ एवं निष्ठावान नेता #डूंगरसिंह #कांग्रेसपार्टी में #शामिल हुए***
कल उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के लिये गठित चुनाव घोषणा पत्र समिति की एक टीम अलीगढ़ आई थी I समिति के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच में #बहुजनसमाजपार्टी (BSP) के काफ़ी #वरिष्ठ एवं #निष्ठावाननेता #डूंगरसिंह ने अपने कई #सहयोगियों के साथ पूर्व विदेश मंत्री और इस समिति के वरिष्ठ सदस्य मा० #सलमानखुर्शीद जी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश #प्रभारी #विवेकबंसल जी पूर्व #विधायक के #समक्ष #बसपा #छोड़कर #कांग्रेस_पार्टी में #शामिल होने की #घोषणा की I सलमान खुर्शीद जी के एक सवाल पर कि क्या आप कांग्रेस पार्टी के लिये पूर्ण निष्ठावान रहकर कार्य करेंगे तो डूंगर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारा पुराना घर है और हम लोग कांग्रेसी ही थे I मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरे सहयोगी पूर्ण निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने का कार्य करेंगे I इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजनों में रोहित चौधरी जी, सुप्रिया श्रीनेत जी, तौकीर आलम जी के साथ अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थिति थे I