कल्याण सिंह के नाम पर होगा कासगंज का नामकरण, जिला पंचायत भेजेगी शासन को प्रस्ताव

कासगंज-जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में कासगंज का नाम बदलकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हो गया है,
मायावती सरकार के समय 17 अप्रैल 2008 को एटा से अलग होकर कासगंज नया जिला बना.
कुछ वक्त बाद इसका नाम कांशीराम नगर किया गया.
सपा सरकार ने 2012 में फिर इसका नाम कासगंज कर दिया.
अब एकबार फिर इसका नाम बदले जाने की तैयारी की जा रही है.
अब कासगंज जिला पंचायत में जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजेगी.
हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद कासगंज जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उनके नाम से जिले का नाम रखे जाने का प्रस्ताव आया.
शनिवार 4 सितंबर को कासगंज जिला पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
कासगंज जिला पंचायत वॉर्ड संख्या 4 की सदस्य सितारा कश्यप ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि जिला कासगंज का नाम बदलकर स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाए.
सदस्यों ने इस प्रस्ताव को बहुमत से पारित कर दिया.शाइन न्यूज़
जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने जानकारी दी कि कासगंज बोर्ड में पारित इस प्रस्ताव को अब उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा.
वहीं कासगंज जिले के स्थानीय निवासी व अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कासगंज जिले का नाम बदलकर कल्याण सिंह के नाम पर रखने को लेकर कहा,
सर्वसमाज में स्वर्गीय कल्याण सिंह एक सम्मानीय व्यक्ति के तौर पर हैं.
जिला अलीगढ़ का अतरौली उनका गृह क्षेत्र है,शाइन न्यूज़
इसलिए अतरौली क्षेत्र को एक नया जिला सृजित कर उसे कल्याण सिंह नगर का नाम दिया जाना चाहिए.