
लेफ्टिनेंट जनरल बिसंबर सिंह के नेतृत्व में हुआ पूर्व सैनिक संगठन का उदय
जिले व तहसील के पूर्व सैनिक संगठनों की बैठक का आयोजन नुमाइश ग्राउंड के सामने जिला कार्यालय पर कर्नल आर के सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए और सभी की सहमति से सभी संगठन एक होकर देश में अपना परचम लहराए इसके लिए सहमति बनी और लेफ्टिनेंट जनरल बिसंबर सिंह के नेतृत्व में नया संगठन खडा हो। इस प्रस्ताव को कर्नल आर के सिंह ने पास किया, साथ ही सभी की सूझबूझ से संगठन का नाम पूर्व सैनिक सेवा संगठन स्वीकृत किया गया।साथ ही फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया । अंत में भारत माता की जय घोष के साथ बैठक का समापन किया गया जिसमें कर्नल आरके सिंह, महिपाल सिंह (इगलास अध्यक्ष), राजेंद्र सिंह( खैर अध्यक्ष),नैक्से सिंह (अतरौली अध्यक्ष), वीरेंद्र सिंह एडवोकेट,मनु वर्मा (वेटरन इंडिया), सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, बलविंदर सिंह, कैप्टन सुधीश तोमर, बृजराज सिंह,कैप्टन आर पी पचौरी (अध्यक्ष भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ) जीत सिंह, सूबेदार मेजर भृगुवीर सिंह, ध्यानपाल सिंह रघुराज सिंह, धर्मेंद्र नादर, एवं अजय गुप्ता आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।