
एसएसपी ने नो दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
अलीगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शनिवार की देर रात्रि 9 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनकी तैनाती जिले के थाना और चौकी में ही की गई है, जिसमें उपनिरीक्षक शिवनंदन आनंद अकराबाद से चौकी प्रभारी कौडियागंज थाना अकराबाद, जितेंद्र कुमार कोडियागंज से चौकी प्रभारी हस्तपुर थाना इगलास, रामकुमार चौकी प्रभारी हस्तपुर से थाना विजयगढ़, विजेंद्र कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जट्टारी थाना टप्पल, यतेंद्र सिंह चौकी प्रभारी जट्टारी से थाना टप्पल, बृजपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना को क्वार्सी, सुरेश पाल सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना गोंडा, सचिन कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बिरखू थाना गोंडा, विनय कुमार चौकी प्रभारी बिल्कुल से थाना लोधा किया गया है।