फर्जी रोडवेज बस की गई बरामद, चालक/परिचालक किए गए गिरफ्तार
अलीगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन – 420 के तहत थाना गाँधीपार्क पुलिस, यातायात पुलिस अवैध तरीके से संचालित की जा रही एक फर्जी रोडवेज बस नं0- UP 13 AT1370 को शाहकमाल रोड पुराना बस स्टैण्ड के पास से बरामद किया गया है, वहीं चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण विनोद कुमार पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम सौदा हबीपुर थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर, आविद पुत्र अफसर निवासी ग्राम सौदा हबीपुर थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर के रहने वाले है। चालक व परिचालक के विरुद्ध थाना गाँधीपार्क पर धारा 420 IPC पंजीकृत किया गया। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
फर्जी रोडवेज बस की गई बरामद, चालक/परिचालक किए गए गिरफ्तार
