एटा। शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा साबिया सेफी के लिए कैंडल मार्च निकालकर के हत्यारों के लिए फांसी की मांग करते हैं कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास ने कहा की इस तरह से इस देश की बेटियों पर यह अत्याचार और जुल्म हो रहे हैं वह कब तक होते रहेंगे एक मुस्लिम समाज की नहीं इस देश की हर एक बेटी है इस को इंसाफ मिलना चाहिए कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर महासचिव मोहम्मद अफजाल , शहर महासचिव लल्ला बाबू, ने कहा कब तक अल्पसंख्यक लोगों पर है इतने अत्याचार होते रहेंगे और साबिया सैफी दरिंदगी हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर पुलिस उनको फांसी दिलवाई छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला महासचिव मोहम्मद तसब्बूर, कांग्रेश किसान के जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता जी ने कहा हमें देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी से अपील करते हैं किस देश की बेटियों को जो अत्याचार हो रहे हैं और जो जुलुम हो रहे हैं और से अपनी आंखों से देखें उस पर सख्त सख्त कानून बनाएं और देश की बेटियों को गद्दारों को फांसी दें
इसमें तमाम लोग शामिल अल्पसंख्यक शहर सचिव मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद रिहान अब्बास, मोहम्मद साहिल इतनी सैफी, शाहरुख सेफी, बाबू सैफी, मोहम्मद आरिफ भारती, मोहम्मद बद्र खान पठान, और अन्य लोग शामिल रहे
साबिया सेफी के लिए कैंडल मार्च निकालकर के हत्यारों के लिए फांसी की मांग
