नोडल अधिकारी/ मंडलायुक्त ने चौपाल लगा कर सुनी जनसमस्याएं,
शीध्र बनेगा 02 कि. मी.सडक मार्ग
कासगंज।मंडलायुक्त अलीगढ़/नोडल अधिकारी गौरव दयाल ने आज जनपद की पटियाली तहसील के अन्तर्गत गंगा में बढे हुए पानी के क्षेत्रों का दौरा किया तथा दरियावगंज झील के प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया , उन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के साथ नगला गणेश में चौपाल लगा कर जनता की समस्याओं को जाना और उनके निराकरण के निर्देश दिए, उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को वहाँ की दो कि. मी. सडक को शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए, अधिशासी अभियंता ने उन्हें बताया कि प्रस्ताव शासन को भैज दिया गया है, नोडल अधिकारी ने वहाँ पैंशन, राशन वितरण, आवास, हैंन्डपंप, शौचालयों आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि आसपास के जनपदों में गैंग बुखार फैल रहाहै इसमें सावधानी बरतें डीपी आर ओ सघन अभियान चलाकर झाडियों हटवाएं और रोस्टर के आधार पर जल भराव और गदगी दूर कराएं!
नोडल अधिकारी/ मंडलायुक्त ने चौपाल लगा कर सुनी जनसमस्याएं,
