
एटा- थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, एक वारंटी अभियुक्त रेशमपाल गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के कुशल नेतृत्व में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त रेशमपाल पुत्र जंगपल निवासी सुंदरगढ़ थाना सकरौली जिला एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
- रेशमपाल पुत्र जंगपल निवासी सुंदरगढ़ थाना सकरौली जिला एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
- एसआई अरविंद कुमार
- है0का0 प्रेमचन्द शर्मा
- का0 विचित्र पोसवाल