अमांपुर में दुकान में घुसकर पत्रकार पर जानलेवा हमला, अलीगढ़ रेफर
उधारी के रूपये मांगने पर दबंगों ने पत्रकार को किया लहूलुहान।

कासगंज।अमांपुर । कोतवाली क्षेत्र के नादरमई निवासी सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद जिला संवाददाता दैनिक अमर स्तंभ व सुराग व्यूरो कासगंज की एटा रोड पर स्थित अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी रामनिवास, हरीबाबू, रामदास पुत्रगण श्रीपाल निवासी मिलावली मरथरा जिला एटा व ओमबीर, राना पुत्र दौदल सिंह, बृजेश पुत्र रामनिवास, विनीत पुत्र हरीबाबू, निवासी मिलावली अपने अन्य साथियों के साथ दुकान में घुसकर धारदार हथियारों से जान से मारने की नियत से हमला कर मारपीट कर दी। जिससे प्रार्थी के सिर, हाथ और कंधे में गम्भीर चोटे आई है। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्राथी सुनील ने बताया कि 1 लाख 50 हजार रुपये उधारी के मांगने पर दबंगों ने दुकान में घुसकर हमला कर मारपीट कर दी। प्राथी सुनील ने अमांपुर कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।