
रिटायरमेंट पार्टी मे लोग हुये भावुक
एटा-न्यायालय परिसर मे आज नाजिम अली प्रशासनिक अधिकारी की रिटायरमेंट पार्टी के अवसर पर बहुत से लोगों की आँखों मे आँशू छलक गये, क्यों नाजिम अली का ब्यबहार बहुत अच्छा है इस बजह से न्यायालय के सभी अधिकारी बिदाई समारोह मे भावुक होने से खुदको रोक नहीं सके,सभी मंचासीन अधिकारियों ने अपने अपने बक्तब्यों मे आपके ब्यबहार और कार्य की सराहना की,इस अवसर पर न्यायालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, संदीप जैन जिला जज, कुमार गौरव जिला जज,सभी न्यायिक अधिकारीगणों ने आपके बिदाई समारोह मे बढचढकर भाग लिया तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी मौजुद रहे संचालन शकील कुरेशी ने किया।