जिले में हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरुआत

जिले में हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरुआत
एटा ! अलीगंज क्षेत्र से विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने सीएचसी अलीगंज पर फीता काटकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने अपील की है कि पहली बार मां बनने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ अवश्य लें। यह योजना पहली बार मां बनने वाली गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रुपए की धनराशि पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की इस वर्ष की थीम ‘मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति’ रखी गई है।
बुधवार को सभी ब्लॉक पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरुआत की गई । इस दौरान मां, बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कॉर्नर बनाए गए व योजना के लाभ की जानकारी महिलाओं को दी गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार सप्ताह के आयोजन के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा व ग्राम सभा/ शहरी निकाय की बैठक, टेंपलेट वितरण, नए रजिस्ट्रेशन की सुविधा, क्यू करेक्शन की सुविधा, बैंक/डाक घर/ पंचायती राज व संबंधित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा।
नोडल अधिकारी पीएमएमवीवाई एसीएमओ डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के दौरान योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार प्रत्येक आशा द्वारा सप्ताह के दौरान 15 नए पंजीकरण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के दौरान अब तक कुल 33694 लाभार्थी पंजीकृत किए गए हैं। जनवरी 2021 से अब तक कुल 4885 लाभार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
प्रोग्राम की जिला कार्यक्रम सहायक ज्योति कश्यप ने बताया कि बैंकों के आपस में जुड़ जाने से बैंकों के आईएफएससी कोड बदल गए हैं व बैंक द्वारा केवाईसी की प्रक्रिया की जा रही है, अतः योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने बैंक में जाकर अपने खाता की केवाईसी (नो योर कस्टमर) अवश्य करा लें। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks