
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार कंधार के गवर्नर हाउस में एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इस हेलिकॉप्टर को कौन उड़ा रहा है? क्या तालिबान लड़ाके इतने ट्रेंड हैं कि वे अमेरिका के इस सबसे प्रसिद्ध हेलिकॉप्टर को ऑपरेट कर पाएं। इससे पहले भी कई वीडियो और तस्वीरों में तालिबान लड़ाके अफगान सेना के हेलिकॉप्टर्स और जहाजों के साथ नजर आ चुके हैं। कंधार के गवर्नर हाउस पर अभी तालिबान का कब्जा है। ऐसे में इस बात की बेहद कम संभावना है कि अमेरिकी सैनिक इस हेलिकॉप्टर को ऑपरेट कर रहे हों। अगर नीचे तालिबान है तो अमेरिका के अपने हेलिकॉप्टर उतारने का कोई मतलब नहीं बनता। ऐसे में अगर तालिबान का कोई लड़ाका अत्याधुनिक तकनीक से लैस हेलिकॉप्टर को उड़ा रहा है तो यह पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है।