
मौत का सिलसिला जारी, कोरोना कहर के बीच देश में बढ़े इस जानलेवा बीमारी के मामले, उप्र में कई लोग बीमार देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच एक और संक्रमण बीमारी ने लोगों के परेशान करके रख दिया है। खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में एक गंभीर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों ने इसकी पहचान 'स्क्रब टाइफस' रोग के रूप में की है। स्क्रब टाइफस मुख्यरूप से माइट्स (घुन जैसे छोटे कीट) के काटने के कारण होने वाली बीमारी है, समय पर इसका उपचार न हो पाने पर संक्रमितों की मौत भी हो सकती है। खबरों के मुताबिक उप्र के कुछ जिलों में इस बीमारी ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट ले लिया है।