गन्ना किसान गन्ना बकाया भुगतान के लिए परेशान, मिल प्रबधकों पर ईडी व थानों में दर्ज मुकदमांे में सरकार द्वारा बरती जा रही है जाँचों में नरमी: सुरेश शर्मा


गन्ना किसान गन्ना बकाया भुगतान के लिए परेशान, मिल प्रबधकों पर ईडी व थानों में दर्ज मुकदमांे में सरकार द्वारा बरती जा रही है जाँचों में नरमी: सुरेश शर्मा
मोदीनगर । आज दिनांक 31.08.2021 को शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर कार्यालय पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई । बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के नेता सुरेश शर्मा को पुन प्रदेश प्रवक्ता व नेशलन इंडियन शुगर मिल वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनित किये जाने पर सुरेश शर्मा का फूल माला व बुके देकर कांग्रेसजनों ने बधाई दी। बैठक का सफल संचालन शहर महासचिव नंद किशोर शर्मा ने किया।
इस मौके पर इंटक प्रदेश प्रवक्ता/शुगर मिल्स वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने सभी का आभार करते हुए कहा कि आज चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोड़ों रूपये बकाया है अधिनियम के अनुसार 14 दिन पूर्व अवधि तक देय अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान न करवाने के संबंध में अधिकारीगण भी दोषी हैं और नियमानुसार व शासनादेशों के अंतर्गत बकाया गन्ना भुगतान न दिलवाने के परिणाम स्वरूप अधिकारी भी अपराधी की श्रेणी में आते हैं । क्योंकि शुगर मिलों द्वारा नियमानुसार 14 दिन पूर्व अवधि तक गन्ना किसानों का देय गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश गन्ना (पूर्ति एवं खरीद विनियमन) अधिनियम, 1953 की धारा- 17 (3)के अंतर्गत 14 दिन पूर्व अवधि पर गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने की स्पष्ट व्यवस्था दी गई है । अग्रेतर निर्धारित अवधि में भुगतान न करने पर 12 प्रतिशत ब्याज की देयता बन जाता है। जिससे गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मिल प्रबंधकों द्वारा न दिये जाने पर जबरदस्त रोष व्याप्त है । सरकार व मिलों के प्रबंधकों की मिली भगत से गन्ने का बकाया भुगतान सालों तक नही होता। जिससे मिल प्रबंधकों को ब्याज का फायदा भी मिलता है और खानापूर्ति के नाम पर ईडी व अन्य सरकारी संस्थाओं में मुदकमे दर्ज कर तो लेते है लेकिन उन मुकदमों पर भी गंभीरता से कोई कार्रवाही नही जाती। जिसके कारण आज किसान पीस रहा है। और मिल प्रबंधक करोड़ो रूपये बकाया होने के बाद भी खुले घूम रहें है। उन्होनें कहा कि चीनी मिलों में सीजनल कर्मचारियों को नियमित किया जायें और ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी चाहिए।
सुरेश शर्मा ने कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार किसान, मजदूर विरोधी है वह न तो किसानों से बात करते है और न ही देश के मजदूरों के हितों के लिए कुछ करते है। आज भाजपा सरकार की गलत निति के कारण ही हमारा किसान लगभग 9 माह से अपने हक के लिये बार्डर पर बैठा है लेकिन सरकार इतना करीब होने के बाद भी सुन्ने को तैयार नही है। आज देश का मजदूर अपने हक के लिए सरकार से लड़ रहा है लेकिन सरकार निजिकरण के नाम पर सब का शोषण कर रही है।
इस मौके पर इंटक प्रदेश प्रवक्ता/शुगर मिल्स वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 जी0 संजीवा रेड्डी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष /उत्तर प्रदेश इंटक अध्यक्ष व नेशलन इंडियन शुगर मिल वर्कर्स फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह का आभार किया।
इस मौके पर शहर आशीष शर्मा ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के नेता सुरेश शर्मा को पुन प्रदेश प्रवक्ता व नेशलन इंडियन शुगर मिल वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनित किये जाने पर समस्त कमेटी की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी तथा किसाना, मजदूर, युवा व शोषित वर्ग की समस्या का कंधे से कंधा मिलाकर समाधान करने का आवहान किया।
इस मौके पर सुनील शर्मा महासचिव किसान विभाग पश्0ि उत्तर प्रदेश, अशोक शर्मा, शहर प्रवक्ता डा0 जे0पी0 सिंह, शहर कोषाध्यक्ष श्रीओम शर्मा,महासचिव नंद किशोर शर्मा, शारदा सैन, शहर सचिव बीना ठाकुर, इन्द्रा शर्मा, पवन कोरी, गुलबीर भारद्वाज, वार्ड अध्यक्ष अरूण शर्मा, रोहित कुमार अध्यक्ष सेवादल यूथ विंग, सुनील वत्स, मुकुल शर्मा, चांदवीर चैधरी, रामपाल कश्यप, हरेन्द्र शर्मा, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks