श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आंखों देखा हाल

।। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आंखों देखा हाल ।।
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व ब्रजभूमि की हृदय स्थली मथुरा में धूमधाम से मनाया गया. देशदेशान्तरों
से पधारे श्रद्धालु भक्त जनों ने मथुरा में अवतरित भगवान विष्णु के साक्षात् अवतार श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के
दर्शन किये.
इस अवसर के रसवंती ,भावमयी दर्शनोंं का आनंद लेते हुए भक्तजन स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे थे. मुख्य
आयोजन मथुरा के विश्व प्रसिद्ध मंदिर द्वारिकाधीश जी
के साथ-साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सम्पन्न हुआ.
इन जीवन्त क्षणों का सजीव प्रसारण आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन द्वारा किया गया.
जिसे आकाशवाणी दिल्ली के माध्यम से भारतके विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों ने एक साथ रिले किया.
आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले इस आंखो देखा हाल
टीम में थे_
सर्व श्री श्रीकृष्ण, अनुपम पाठक, श्रीमती लिली खन्ना.
और श्रीकृष्ण ‘शरद’.
साथ रहे कार्यक्रम अधिशाषी डॉ .देवेद्र सारस्वत और
ओमप्रकाश सिंह. इंजीनियर्स थे_प्रवेन्द्र सिंह यादव,
सुमित शर्मा, निहाल सिंह ,प्रेम सिंह एवं सुनील कुमार.
हर कार्य में सच्चे मन से योगदान दिया आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन के पुराने कर्मचारी श्री दाऊजी सैनी ने
सम्पूर्ण प्रसारण के संयोजक रहे आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन के कार्यक्रम प्रमुख श्री सर्वेश कुमार यादव. सर्वश्री सत्यब्रत सिंह और विजय नौलखा जी ने भी इस विशिष्ट प्रसारण -यज्ञ को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान प्रदान किया.
पुस्तकालय प्रमुख श्री सुरेश चौधरी का आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन की लायब्रेरी के रखरखाव में जो योगदान है वो सराहनीय और प्रसंशा के योग्य है.
आकस्मिक उदघोषक गण सर्व श्री राजेश कुमार शर्मा ,
देवराज कृष्ण दीक्षित , संजय सारस्वत ,अनुराग पाण्डेय, ,अंतिम गौतम, रश्मि शर्मा , ज्योति शर्मार्और मयूर कौशिक के प्रति भी मै व्यक्तिगत रूप से कृतज्ञ हूं,
जो मुझे सच्चे मन से मान-सम्मान देते हैं. रिपोर्टिंग :श्रीकृष्ण 'शरद' वरिष्ठ उद्घोषक (सेनि) आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks