पैरालंपिक- टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने एक और गोल्ड जीता,देश विदेश की खबरे

Update morning

पैरालंपिक- टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने एक और गोल्ड जीता, सुमित अंतिल ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता, 68.55 मीटर भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड बनाया, टोक्यो पैरालंपिक में भारत को 7वां पदक मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुमित अंतिल को बधाई दी

दिल्ली- जन्माष्टमी पर मंदिर में भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश, कोरोना के चलते मंदिरों में किसी को नहीं मिलेगा प्रवेश, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लिया फैसला, गली-मोहल्ले में भी जन्माष्टमी को लेकर आयोजन नहीं।

लखनऊ- निजी सचिव के सुसाइड के प्रयास का मामला, सचिवालय में निजी सचिव ने खुद को गोली मारी थी, पुलिस ने तलाशी में सुसाइड नोट बरामद किया, सुसाइड नोट में बहन के ससुराल के विवाद का जिक्र, विशंभर दयाल की बहन का ससुराल से है विवाद, सुसाइड नोट में दर्ज केस के कारण तनाव का जिक्र, IG रेंज लखनऊ को दी गई पूरे मामले की जांच, गंभीर हालत में विशंभर दयाल RML में हैं भर्ती।

लखनऊ- सपा अधिवक्ता विंग की यात्रा की कल से शुरुआत, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में यात्रा शुरू होगी, 8 चरणों में होगी यात्रा, संविधान बचाओ संकल्प यात्रा, कानून व्यवस्था,किसान,युवाओं के मुद्दे उठाए जाएंगे

लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला, योगी सरकार पर अखिलेश ने बोला हमला, प्रदेश में बाढ़ का कहर,सरकार उत्सव मना रही, प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं– अखिलेश, लोगों के घर डूबे हैं,घरों में लोग फंसे हैं-अखिलेश, सरकार बाढ़ की विभीषिका से बेखबर– अखिलेश

लखनऊ- सपा महासचिव इंद्रजीत सरोज यात्रा निकालेंगे, विभिन्न जिलों में जनादेश यात्रा के तहत जनसंपर्क, किसानों,युवाओं,महिलाओं के मुद्दे पर संवाद करेंगे, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर लोगों से बात करेंगे, कल पीलीभीत से जनादेश यात्रा की शुरुआत करेंगे, 28 सितंबर को सुल्तानपुर में यात्रा का समापन होगा।

लखनऊ- मुलायम सिंह यादव से मिले स्वतंत्रदेव सिंह, मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे थे स्वतंत्र देव, जन्माष्टमी की बधाई देने पहुंचे थे नेताजी के आवास, स्वतंत्र देव ने ट्वीट कर खुद जानकारी दी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं स्वतंत्रदेव सिंह, अब्बाजान विवाद के बाद नेताजी के घर पहुंचे स्वतंत्र

लखनऊ – 6 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, चोरी के जेवर खरीदने वाले 3 सर्राफा व्यापारी अरेस्ट, बड़ी संख्या में ज्वैलरी, कैश व अन्य सामान बरामद, लखनऊ और आस-पास के जिलों में चोरी करते थे, लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने की गिरफ्तारी।

लखनऊ- बीजेपी कार्य समिति की बैठक 5-6 सितंबर को, बीजेपी पार्टी कार्यालय में शाम 4 बजे से होगी बैठक, 6 सितंबर को आईजीपी में सुबह 10 बजे से बैठक, महिला मोर्चा में राष्ट्रीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद, जनपदों की जिलाध्यक्ष और महामंत्री रहेंगी मौजूद।

प्रतापगढ़- विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे राजा भैया, अपनी पार्टी के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे राजा भैया, कल से जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे राजा भैया, प्रतापगढ़,सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या तक पहुंचेगी यात्रा, कुंडा विधानसभा से विधायक राजा भैया का बयान, जनसेवा संकल्प के नाम से जनसंर्पक करेंगे – राजा भैया, श्रीराम का आर्शीवाद लेकर पूरे प्रदेश में जाएंगे- राजा भैया, जनसत्ता दल का किसी पार्टी में विलय नहीं होगा- राजा भैया

अमरोहा- किसानों ने हरियाणा सरकार का पुतला फूंका, लाठीचार्ज के विरोध में खट्टर सरकार का पुतला फूंका, हरियाणा सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने फूंका पुतला, अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र में फूंका गया पुतला।

आगरा- जुआरियों और सटोरियों का गिरोह हुआ सक्रिय, चौकी फाउंड्री नगर मैं जुआरी, सटोरिए सक्रिय, मोबाइल से ऑनलाइन खेला जा रहा है सट्टा, पुलिस की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा, जुए का वीडियो,सट्टे की पर्चियां हुई वायरल, आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला

शामली- खालिस्तानी आतंकी के पिता की हत्या, आतंकी के भाई ने की पिता की हत्या , खालिस्तानी संगठन से जुड़ा था आतंकी जर्मन, पूर्व CM बादल सिंह की हत्या की साजिश रची थी, पुलिसकर्मियों पर हमला कर लूटे थे हथियार , अब आतंकी के भाई ने पिता की हत्या कर दी, झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना की घटना।

पीलीभीत- बनबसा बैराज से 2.55 लाख क्यूसेक छोड़ा पानी, पानी छोड़े जाने से दर्जनों गांव में बाढ़ के हालात, किसानों की फसल पानी में डूबी,जोरों पर कटान, गांव में तबाही, छत पर रहने को मजबूर लोग, चंदिया हजारा, राहुल नगर समेत कई गांवों में बाढ़।

गाजियाबाद- लोन माफिया लक्ष्य तंवर हुआ गिरफ्तार, लक्ष्य तंवर के 2 रिश्तेदार भी हुए अरेस्ट, 100 करोड़ का फर्जी प्रॉपर्टी कराया है लक्ष्य ने, पिछले 8 सालों से कर रहा था फर्जीवाड़ा, जिले में लक्ष्य तंवर पर दर्ज है 28 मुकदमे, EOW मेरठ और सीबीआई भी कर रही जांच, रसूख के चलते नही हुई थी गिरफ्तारी, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।

उन्नाव- संदिग्ध हालत में पेड़ से बंधा मिला युवक, बेल्ट से गला कसकर पेड़ से बंधा था युवक, पुलिस ने युवक को मुक्त कर अस्पताल भेजा, युवक को जिला अस्पताल किया गया रेफर, लखनऊ रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना।

सीतापुर- वैक्सीनेशन सेंटर पर ANM की दबंगई, अभद्रता का विरोध करने पर कुर्सी पटकी, करीब एक घंटे बाधित रहा वैक्सीनेशन, खून निकलने पर युवक ने मांगी थी रुई, सीतापुर के महोली के बड़ागांव का मामला।

बाराबंकी- तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बच्चियों को रौंदा, हादसे में 1 बच्ची की मौत,1 गंभीर घायल, घायल बच्ची निजी अस्पताल में भर्ती, असंद्रा थाने के नई सड़क पर हुआ हादसा।

जौनपुर- 3 अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, सिंचाई विभाग के कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तार, चोरी की 6 मोटरसाइकिलें, 2 मोबाइल बरामद, जफराबाद के लाडनपुर बाई पास से गिरफ्तारी।

बांदा- सपा महासचिव उदय प्रताप सिंह का स्वागत, सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, 2022 चुनाव तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे, पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा।

कन्नौज- दिनदहाड़े हवाई फायरिंग पर हुई कार्रवाई, पुलिस ने आरोपियों पर किया मुकदमा दर्ज, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सदर कोतवाली के सेंगरमऊ का मामला।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks