ब्रेकिंग शामली
कांधला में बिना एसडीएम की परमिशन के निकाली गई ध्वज शोभायात्रा

शामली। परगना मजिस्ट्रेट कैराना के बिना अनुमती निकाली शोभा यात्रा। शोभायात्रा में दर्जन भर से अधिक लोगों की संख्या रही मौजूद। बिना एसडीएम की अनुमति के कैसे निकाली गई शोभायात्रा। क्षेत्र में बन रहा बड़ा सवाल, मीडिया ने जब एसडीएम से बात की तो हुआ बड़ा खुलासा। कैराना एसडीएम की ऑडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला रामलीला मैदान में असामाजिक तत्व द्वारा व न्यायालय के स्टे केे बावजूद बिना एसडीएम की परमिशन के बैंड बाजों के साथ सोशल डिस्टेंस का खुला उल्लंघन करते हुए निकाली ध्वज यात्रा। जिसमें दर्जन भर लोग भी मौजूद रहे है। जब इस मामले में एसडीएम कैराना से मीडिया ने बात की है, तो उन्होंने बताया कि ध्वज शोभा यात्रा की परमिशन 22 अगस्त को प्राचीन श्री रामलीला मंडप पंचवटी ट्रस्ट के अध्यक्ष व भृगुवंशी आशुतोष पांडे को दी गई थी। जिन्होंने नियमों का पालन करते हुए ध्वज रामलीला मैदान में लगाया था। सोमवार को जो शोभायात्रा निकाली गई है उसकी कोई जानकारी नहीं है न ही उनके द्वारा कोई दूसरी रामलीला की कांधला में परमिशन पारित की गई है। जिससे साफ साफ दिखाई दे रहा है कि असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी प्रशासन के सामने कामयाब हो गई है।और खुलेआम वह बैंड बाजों के साथ ध्वज शोभायात्रा करते हुए रामलीला मैदान में जबरन ध्वजा लगाने की कोशिश है।अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर इन लोगों पर बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति के शोभायात्रा व झंडा लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करती है या फिर मामले को ठंडे बस्ते रख दिया जाता है।जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही है।