अलीगंज में 5 दिन पूर्व हुई 17 लाख की चोरी का खुलासा आज तक नहीं,चोर पुलिस की पकड़ से दूर।

एटा। अलीगंज के मोहल्ला गुलाम हुसैन पड़ाव रोड पुलिया के पास बीते 5 दिनों पहले हिन्दुस्तान यूनिलीवर के व्यापारी के मकान से हुई चोरी का खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है जिसमें लगभग 17 लाख की चोरी नगदी व जेवरात शामिल थे प्राप्त विवरण के अनुसार व्यापारी सनी शर्मा पुत्र रवेन्द्र शर्मा के घर में ताला लगा था और सनी शर्मा किसी कार्य से कानपुर गए हुए थे तभी बंद मकान से अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर ले गए थे। जब बुधवार को चोरी हुई घटना की जानकारी घर के परिजनों ने सनी को दी तो सनी शर्मा तत्काल प्रभाव से कानपुर से वापस आए और उन्होंने अपने सामान की चोरी की रिपोर्ट अलीगंज कोतवाली में कराई घर वालों ने चोरी की सूचना मोबाइल के द्वारा सुबह ही मोबाइल से कोतवाली में सूचना कर दी थी उसके उपरांत भी आज तक चोरी में संलिप्त लोगों का पुलिस पता नहीं लगा पाई है ।सनी शर्मा व घर के परिजन की हुई चोरी का खुलासा ना होने से बहुत ही मायूस नजर आ रहे हैं उनका कहना है की पुलिस प्रशासन हालांकि मेरे पास कई बार आया लेकिन पता नहीं अभी तक चोरों का पता क्यों नहीं लगा पा रही है यह कुछ कहा नहीं जा सकता है।