
वर्षो पुराने मंदिर में कन्हैया जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
–हिंदुओ की आस्था के प्रतीक होते हैं मन्दिर:-पंकज कुमार एडवोकेट।
एटा,
एटा नगर के माल गोदाम रोड स्थित काली मंदिर काफी वर्षों से शांत स्थिति में पड़ा हुआ था।वहां पर आने जाने वाले भक्त जनों की भीड़ कम ही दिखाई देती थी। आज डॉक्टर यज्ञेश वार्ष्णेय और उनके पति के नेतृत्व में उन्होंने कन्हैया जी की मूर्ति की उस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा अर्चना की। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के बौद्धिक संपदा प्रमुख पंकज उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक होते हैं। अतः भगवान और भक्तों का एक अटूट संबंध होता है। जो भगवान और भक्तों के मिलन का केंद्र बिंदु मंदिर ही ज्यातर माने जाते हैं ।डॉक्टर यज्ञेश वाष्णेय और उनके पति के द्वारा की जा रही कान्हा जी की मूर्ति की स्थापना से निश्चित ही इस क्षेत्र के लोगों को पूजा अर्चना करने का मौका मिलेगा और ये मंदिर बरसों पुराना काली मंदिर है। और इसी में शिव जी का मंदिर है। इसी में भगवान कान्हा जी की मूर्ति की स्थापना डॉक्टर यज्ञेश वाष्णेय और उनके पति द्वारा की गयी है। इस अवसर कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर यज्ञेश जी ओर उनके पति ,श्रीमती किरण, पंकज उपाध्याय एडवोकेट, सरिता कुमारी एडवोकेट, देवेंद्र कुमार एडवोकेट ,परी और विधि कार्यक्रम में शामिल हुए।