पुलिस की वर्दी में युवक के साथ मारपीट व अवैध वसूली करने वाला निकला फर्जी दरोगा, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय क्राइम ब्रांच की स्वाट एवं सर्विलांस टीम को मिली सफलता, कोतवाली नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की वर्दी में युवक के साथ मारपीट व अवैध वसूली करने वाला निकला फर्जी दरोगा, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार *घटना-* दिनांक 29.08.2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा एक वीडियो जनपदीय मीडिया सेल के संज्ञान में आया जिसमें पुलिस की वर्दी पहने हुए एक उपनिरीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नन्नूमल चौराहे के पास वाहन चेकिंग के नाम पर बेल्ट से एक युवक को पीटा जा रहा है। वीडियो को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह के संज्ञान में लाया गया उक्त वीडियो की सघनता से जांच हेतु क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया व पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर एटा पर मुअसं- 734/21 धारा 417, 420, 170, 171, 323, 384 भादंवि पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी-* प्राथमिक जांच से उक्त नाम के दरोगा की जनपद एटा में तैनाती ना पाए जाने पर संदिग्धता के आधार पर आरोपी फर्जी दरोगा की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। आज दिनांक 30.08.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय क्राइम ब्रांच की स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा उक्त फर्जी दरोगा को शिवसिंहपुर तिराहा के पास से समय करीब 03.20 बजे घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल नं0 यूपी 81 बीक्यू 7386 तथा यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक की वर्दी तथा फर्जी आईकार्ड सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन से ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी नाबालिग है एवं डीएसए इंटर कालेज अलीगढ़ में कक्षा 12वीं का छात्र है। साथ ही आरोपी किशोर द्वारा बताया गया कि यूपी 112 अलीगढ़ पर तैनात उपनिरीक्षक बृजेश सिंह यादव तथा आरोपी किशोर के मामा के साले सुंदर यादव व सुमन यादव पुत्रगण स्वर्गीय रामवीर सिंह यादव निवासी नगला प्रेमी थाना मिरहची जनपद एटा के कहने पर उसने पुलिस की वर्दी सिलवाकर तथा फर्जी आईकार्ड बनवाकर चैकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार फर्जी दरोगा के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य
1- आरोपी किशोर कुंवर नगर कॉलोनी थाना गांधी पार्क अलीगढ़ का रहने वाला है, तथा इसका मूल निवास बलीपुर गढ़ी थाना कम्पिल फर्रुखाबाद है।
2- आरोपी किशोर डी0एस0ए इंटर कॉलेज अलीगढ़ में कक्षा 12वीं का छात्र है।
3- आरोपी किशोर द्वारा बताया गया कि उ0नि0 बृजेश सिंह यादव जो यूपी 112 पर जनपद अलीगढ़ में तैनात हैं ने उसको दरोगा की वर्दी सिलवाने के लिए कहा था और यह भी कहा था कि उसको खर्चा मिलता रहेगा।
4- आरोपी किशोर ने उ0नि0 बृजेश सिंह यादव के कहने पर दिनांक 18.08.2021 को खुर्शीद टेलर रसलगंज तिराहा अलीगढ़ से ₹3000 में वर्दी सिलवाई थी तथा वहीं से टोपी बैज जूते आदि खरीदे थे।
5- दिनांक 22.08.2021 को आरोपी किशोर द्वारा अपने एक अन्य साथी हेमन्त जो मुख्य आरक्षी की वर्दी पहनता था के साथ दरोगा की वर्दी पहन कर अपनी सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से अलीगढ़ नया बस स्टैंड, क्वारसी चौराहा, एटा चुंगी, हरदुआगंज तथा अतरौली चौराहा आदि स्थानों पर भी चेकिंग के नाम पर लोगों को रोका एवं उनसे अवैध वसूली की थी।
6- आरोपी किशोर अपने रिश्तेदार के मामा सुंदर यादव तथा सुमन यादव के घर ग्राम नगला प्रेमी थाना मिरहची जनपद एटा आया और दिनांक 22.08.2021 से दिनांक 29.08.2021 तक उन दोनों की जानकारी में वर्दी पहनकर विभिन्न लोगों सेे ऐसे स्थानों पर जहॉ पुलिस की मौजूदगी नहीं होती थी वहॉ वाहन चेकिंग के नाम पर रोककर अवैध वसूली करता रहा।
7- आरोपी किशोर द्वारा दिनांक 21.08.2021 को थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत पीड़ित जसवीर सिंह पुत्र रामरक्षपाल सिंह निवासी हथोड़ा चौराहा थाना जलेसर एटा से फर्जी दरोगा बन चेकिंग के नाम पर ₹12000 की ठगी करने की बात भी कबूल की है जिसके सम्बन्ध में थाना जलेसर एटा पर मुअसं- 330/21 धारा 416, 419, 420 पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी किशोर की जामातलाशी से उक्त घटना से सम्बन्धित ₹2000 बरामद किए गए हैं।

बरामदगी
1- वर्दी
2- वर्दी के बैज, स्टार, जूता
3- उपनिरीक्षक का फर्जी आईकार्ड
4- घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल

गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
थाना कोतवाली नगर पुलिस
1- प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्र
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार
3- उप निरीक्षक शिव कुमार
4- आरक्षी योगेंद्र कुमार
5- आरक्षी अवनीश कुमार
6- आरक्षी विक्रांत कुमार

जनपदीय क्राइम ब्रांच की स्वॉट तथा सर्विलांस टीम

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks