
एटा – थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जलेसर के कुशल नेतृत्व मे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त भुवनेश पुत्र जयसिंह निवासी खंजापुर थाना निधोली कलां एटा सम्बन्धित मु0अ0सं0 160/2021 धारा 363/366/376 भादवि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का नाम व पताः-
- भुवनेश पुत्र जयसिह निवासी खंजापुर थाना नीधोली कलां एटा। गिरफ्तार करने वाले कर्मचारीगण –
1.उ0नि0 श्री दिनेश सिंह - का0818 रामेश्वर सिंह
- का0 1149 प्रिंश चौधरी