
कौरौनाकाल की तंद्रा को तोड़कर आज श्रीवृन्दावन धाम यात्रा हुई और श्री बांके
बिहारी जी के दर्शन प्राप्त हुए । भीड़ तो थी पर श्री
हरि जू के परम अनुग्रह से सुंदर और सुगम दर्शन लाभ
हुआ । लोटस टैम्पल प्रियाकान्त जू के मन्दिर में श्री हरिजू और राधाजू के दिव्य विग्रह भी परम आकर्षक
और दर्शनीय हैं ।
गोबरधनधाम में श्रीगिरिधारीलाल जी के भी दर्शन अनुग्रह और कृपादृष्टि पाने का सुयोग भी बना ।
कल अष्टमी को तो परमात्मा स्वयं ही अपनी जन्मलीलाकेलि करते हुए हमारे घर पधारेंगे ।
जय कन्हैया लाल की ।