मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में शादी के बाद बच्चे पैदा नहीं होने से ससुराली गुस्सा गए। उन्होंने नवविवाहिता का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पति ने तीन तलाक ही दे डाला। वहीं बहनोई ने पीड़िता के साथ बलात्कार की शर्मनाक वारदात को अंजाम दे डाला। किसी तरह जान बचाकर मायके पहुंची पीड़िता ने मैनाठेर थाने में छह ससुरालियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पीड़िता मैनाठेर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। करीब दो साल पहले उसकी शादी मैनाठेर के ही डींगरपुर निवासी मुजाहिर पुत्र मुशाहिद के साथ हुई थी। पीड़िता के मुताबिक परिवार वालों ने शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों तक ससुरालियों का व्यवहार अच्छा रहा। करीब डेढ़ साल तक बच्चे पैदा नहीं हुए तो ससुरालियों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करना आदत में शुमार हो गया था। बहनोई आसिफ व देवर शाकिर और जाहिद अश्लीलता करने लगे। उनकी हरकतों की शिकायत पति से की तो उन्होंने अनसुना कर दिया। पुलिस से भी शिकायत नहीं करने की धमकी दी। दोनों देवरों और बहनोई ने मौका पाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। शर्मनाक कृत्य की जानकारी पति को दी तो उन्होंने बहनोई व देवरों पर कार्रवाई करने की जगह तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद मैनाठेर थाने में पति मुजाहिर, मुशाहिद, शाकिर, जाहिद, बानो व बहनोई आसिफ के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर मैनाठेर रामवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।