
मारुति कार चालक सहित 6 यात्री गम्भीर रूप से घायल
घर से मजदूरी करने के लिए निकले कार सवार यात्रियों को दलपतपुर -काशीपुर मार्ग पर वहोरनपुर गांव के सामने तेज गति से दौड़ रहे डम्पर ने मारी टक्कर,
भगतपुर : थाना क्षेत्र के गांव पसियापुरा निवासी आठ लोग दूर दराज खेतों में जाकर मेहनत मजदूरी करने के लिए प्रतिदिन जाते थे और आज भी मारूति कार चालक राहुल पुत्र नन्हे ,नेम सिंह पुत्र पूरन सिंह, विकास पुत्र नेम सिंह, राजवीर सिंह पुत्र पूरन सिंह,प्रवेश कुमार पुत्र वोलू सिंह,नरेश पुत्र तेज राम सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र वोलू सिंह, मुनाजिर पुत्र मसीत अहमद आदि लोग गांव की ही मारुति कार में सवार होकर मजदूरी करने के लिए पाकवड़ा क्षेत्र के लिए निकले और सुबह पांच बजे करीब जैसे ही वहोरनपुर गांव के पास पहुंचे सामने से तेज गति से आ रहे डम्पर ने मारूति कार में टक्कर मार दी जिससे कि कार में बैठे सभी यात्रियों को काफी चोटे लगी तब खेतों में काम कर रहे किसानों ने उक्त यात्रियों को वाहर निकाला परंतु एक मजदूर विकास 22बर्ष पुत्र नेम सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी । घटना की सूचना पाकर भगतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पतालों में भेजा परंतु रास्ते में ले जाते समय मृतक विकास के पिता नेम सिंह 50 पुत्र पूरन सिंह की भी मौत हो गई जिसे मुरादाबाद के निजि अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।वाकी चालक सहित अन्य छः यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है ओर अलग अलग निजि अस्पतालो में उनका उपचार चल रहा है।वही थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर अग्रसिम कार्यवाही की जाएगी।