कासगंज

आज कासगंज में अजय मिश्रा ग्राम नरदोली विधानसभा क्षेत्र पटियाली ने लगभग दो दर्जन प्रधान एवम पूर्व प्रधान और सेकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
राष्ट्रीय सचिव सौकीन आलम और जिला अध्यक्ष कासगंज अदनान मिया , मोहम्मद इरफान एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष एटा कांग्रेस, ठाकुर अनिल सोलंकी जिला उपाध्यक्ष संघठन एटा ,सुभाष सागर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस एटा ने माला पहना कर स्वागत किया।