
प्रदेश में लगातार शराब के सेवन से हो रहे भ्रष्टाचार, महिलाओं के बलात्कार , रोड एक्सीडेंट जैसी अनेक दुर्घटनाएं घटी जा रहे हैं समाज की संस्कृत पतन की ओर जा रही है ऐसी स्थिति में वर्तमान सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी ₹12000 में वार्षिक लाइसेंस ले करके आप असीमित शराब घर में स्टोर करके रख सकते हैं । जिस प्रकार रिवाल्वर का लाइसेंस सारी व्यक्ति गरीब जनता पर शोषण करता है लाइसेंस की नोक पर उसी प्रकार लाइसेंस धारी व्यक्ति अपने पड़ोसी के बच्चे को बिगाड़ने में इस लाइसेंस का इस्तेमाल कर समाज को दूषित करेंगे । शराब का सेवन कोई भी व्यक्ति घर से नहीं करता घर से नहीं सीखता है पड़ोसी ही बुला- बुला करके पिलाता है आज तक किसी पड़ोसी ने किसी बच्चे की फीस नहीं भरी होगी लेकिन पड़ोसियों के बच्चे बिगाड़ने में मदिरा पिलाई है । प्रदेश की आधी आबादी महिला आबादी चाहती है जिस प्रकार गुजरात एवं बिहार एवं अन्य प्रांतों में शराबबंदी है वह उत्तर प्रदेश में भी लागू हो । जनता की आवाज विधान परिषद तक पहुंचाने के लिए एमएलसी महोदय से संपर्क होने के उपरांत डॉ. रश्मि यादव संयोजिका अनिरुद्ध सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश का अंदर जाने के लिए ना ही पास बनने दिया एवं सचिवालय में अंदर जाने से रोका भी रोका एवं मुझे 2 घंटे हजरतगंज थाने लखनऊ में बैठा कर रखा । प्रदेश की जनता की आवाज को दबाया गया कुचला गया ।
यह है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाली सरकार
सबका विकास सबका साथ वाली सरकार ।
गूंज उठी आकाश में नारी की आवाज,
सन्नाटा सा छा गया बीच सभा में आज ।
जो भी नारी जाति का करता है अपमान
उसका नाश अवश्य ही कर देता भगवान