
इंडियन नेशनल शुगर मिल्स वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन व चुनाव शांति पूर्वक धूम धाम से संपन्न
अशोक सिंह बने निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष
सुरेश कुमार शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता
गाजियाबाद 29 अगस्त इंडियन नेशनल शुगर मिल्स वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन व चुनाव शांति पूर्वक धूम धाम से मनाया गया ।
अधिवेशन एवं चुनाव में सर्व सम्मति से इंडियन नेशनल शुगर मिल्स वर्कर्स फेडरेशन में अशोक सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया ।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी इंडियन नेशनल शुगर मिल्स वर्कर्स के चुनाव में अशोक सिंह को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । साथ ही वर्तमान में मजदूरों की समस्या पर प्रकाश डाला निराकरण का रास्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने बताया ।
उत्तर प्रदेश ,मोदी नगर से सुरेश कुमार शर्मा को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया ।
इस मौके पर निर्विरोध अशोक सिंह ने निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी अपने मुझे सौंपी है उस खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने इस मौके पर अपनी कार्य कारिणी की घोषणा की ।
राष्ट्रीय अधिवेशन व चुनाव का संचालन संयुक्त रूप से संजय राय व दलीप श्री वास्तव ने किया ।
अधिवेशन में मुख्य रूप से यशपाल सिंह,
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रदेश कार्य समिति का गठन किया गया । मोदी नगर निवासी सुरेश कुमार शर्मा को पुनः प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया ।
जूम बैठक में दलीप श्री वास्तव, बी के शुक्ला, संजय राय,मुकेश, खुर्शीद, एच एन तिवारी, अनिल पाण्डेय, ओमकार सिंह तोमर, उमेश दूबे, कृष्णा सिंह, प्रेम शंकर सिंह, डी एस मिश्रा, उपेन्द्र कुमार, राम चन्द्र, बन्दे हसन, पुरूषोतम, विनोद तिवारी, संजय सिंह, तुला राम, पंकज मिश्रा, जावेद खान, रमेश सिंह, आशीष तिवारी सहित जूम बैठक में सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।