
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, वांछित/वारंटीयों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में वांछित तथा वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 03 वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । दिनांक 29.08.2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वारण्टी 1. विजेन्द्र पुत्र अनेग सिंह निवासी नगला बंजारान इन्द्रगढ मजरा हसनगढ थाना जलेसर जिला एटा सम्बन्धित केश न0 556/2020 मु0अ0स0 214/2020 धारा 147, 148, 323, 427, 504, 506 भा.द.वि 2. सिलेटी 3. अजन्टी पुत्रगण मुंशीलाल निवासीगण सिलामई थाना जलेसर जिला एटा सम्बन्धित केश न0 1984/15 मु0अ0स0 169/04 धारा 323, 504, 506, 504 भा.द.वि को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- विजेन्द्र पुत्र अनेक सिंह निवासी नगला बंजारान इन्द्रगढ मजरा हसनगढ थाना जलेसर जिला एटा
- सिलेटी पुत्र मुंशीलाल निवासी सिलामई थाना जलेसर जिला एटा
- अजन्टी पुत्र मुंशीलाल निवासी सिलामई थाना जलेसर जिला एटा।