बरसात के समय जर्जर दुकान का छज्जा गिरने से हड़कंप-
एटा-ब्रेकिंग
अलीगंज नगर में गांधी चैराहे के पास जनरल स्टोर का छज्जा गिरने से तीन लोग घायल,

दुकान मालिक आशीष गुप्ता की हालत गंभीर आगरा रैफर,
जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर खरीददारी करने आये ग्राहक की भी हालत गंभीर सैफई रैफर,
दुकानदार के भतीजे को भी आईं गंभीर चोटें अलीगंज में एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज,
आपको बता दें अलीगंज नगर में दर्जनों दुकानें ऐसी हैं जो हादसों को दावत देती दिख रहीं हैं,न तो दुकान मालिकों को अपनी व किसी और कि परवाह है और न ही प्रशासन की नजर इन जर्जर दुकानों पर पड़ रही है।
अगर हम बात करें अलीगंज चौराहे के पास कि ही तो आपको कई दुकानों के अलावा एक मस्जिद और सरकारी घर कही जाने वाली पुलिस चौकी बिल्कुल जर्जर अवस्था में वहाँ से निकल रहे राहगीरों को मौत की दावत दे रही है,वही जिम्मेदार अधिकारी आते हैं एसी की गाड़ी में बैठे-बैठे चौराहे से होकर गुजर जाते हैं,न तो कभी जर्जर पुलिस चौकी का निरीक्षण करते हैं और न ही अपने कार्यालय में बैठकर (पुलिस चौकी) उसको डिस्पोजल का फरमान जारी करते हैं,खैर जो भी हो अधिकारी कागजों में ही उलझाएं रहेंगे तब कहीं ऐसा न हो चौराहे के पास बनी पुलिस चौकी एक बड़ी भीड़ को अपने आगोश में न ले ले !
कई बार खबरें चलने के बाद भी नहीं खुली अधिकारियों की आंखें-
आपको बता अलीगंज नगर में चौराहे के पास जर्जर अवस्था में बनी पुलिस चौकी की खबरें कई बार समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर चल चुकी है,मगर अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती,रेंगे भी क्यों उनको किसी की जान पर आफत आने पर जो कोई फर्क नहीं है।