
एटा,29अगस्त। विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक का आयोजन दिनांक 28-8-21 को सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड पर किया गया था जिसमें संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रान्त मंत्री राजीव सिंह जी ने एटा विभाग में कुछ नवीन दायित्वो की घोषणाऐ की है जिसमे विभाग संयोजक बजरंग दल मोहित गुप्ता, विक्रम सिसोदिया को विभाग समरसता प्रमुख ,वेदव्रत को विभाग धर्म प्रसार प्रमुख,पं कमला प्रसाद को विभाग गौ रक्षा प्रमुख तथा कासगंज जिले मे धर्मेंद्र माहेश्वरी को जिला उपाध्यक्ष, हेमेन्द्र जी को जिला उपाध्यक्ष, राकेश गुप्ता को सह जिलामंत्री, अम्बरीश वशिष्ठ को जिला संयोजक बजरंग दल ,विकास श्रीवास्तव को सह सयोजक बजंरग दल,श्री मती स्नेह लता जी को जिला प्रमुख मातृशक्ति डॉ सपना अग्रवाल को जिला प्रमुख दुर्गा वाहिनी बनाया गया है।