उन्नाव में डीजल चोरी करने वाले गैंग से हुई मुठभेड़

उन्नाव Big ब्रेकिंग…

उन्नाव में डीजल चोरी करने वाले गैंग से हुई मुठभेड़ ।

हाईवे किनारे खड़े वाहनों से चोरी करते थे डीजल ।

कई किलोमीटर दौड़ा कर पुलिस ने आरोपियों को घेरा ।

चारों तरफ से घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग ।

स्वाट टीम की जवाबी कार्यवाही में 3 बदमाशों को गोली लगी ।

2 के पैर में, 1 लुटेरे के कमर में गोली लगी ।

मुठभेड़ में जख्मी लुटेरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

मुठभेड़ में पुलिस टीम की गाड़ी भी हुई क्षतिग्रस्त,लुटेरों की इनोवा कार, 5 जरीकेन डीजल बरामद हुआ ।

लम्बे समय से हाईवे पर सक्रिय था ये गैंग ।

SP उन्नाव अविनाश पांडे भी घटनास्थल पर पहुँचे ।

अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी स्वाट व पुलिस टीम।

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा के पास रात में हुई मुठभेड़ ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks