उन्नाव Big ब्रेकिंग…
उन्नाव में डीजल चोरी करने वाले गैंग से हुई मुठभेड़ ।

हाईवे किनारे खड़े वाहनों से चोरी करते थे डीजल ।
कई किलोमीटर दौड़ा कर पुलिस ने आरोपियों को घेरा ।
चारों तरफ से घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग ।
स्वाट टीम की जवाबी कार्यवाही में 3 बदमाशों को गोली लगी ।
2 के पैर में, 1 लुटेरे के कमर में गोली लगी ।
मुठभेड़ में जख्मी लुटेरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मुठभेड़ में पुलिस टीम की गाड़ी भी हुई क्षतिग्रस्त,लुटेरों की इनोवा कार, 5 जरीकेन डीजल बरामद हुआ ।
लम्बे समय से हाईवे पर सक्रिय था ये गैंग ।
SP उन्नाव अविनाश पांडे भी घटनास्थल पर पहुँचे ।
अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी स्वाट व पुलिस टीम।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा के पास रात में हुई मुठभेड़ ।