करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, राहुल गांधी बोले- आज हिंदुस्तान का सिर शर्म से झुक गया

हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद राज्य के कई जिलों में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसानों ने जगह-जगह रास्तों को बंद करना शुरू कर दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, “फिर खून बहाया है किसान का, शर्म से सिर झुकाया हिंदुस्तान का”
राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर पुलिस की इस कार्रवाई को गलत ठहराया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, “शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर इस तरह लाठीचार्ज करना सरासर गलत है।”
इस बीच करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्च के बाद हरियाणा में कई जगहों पर रास्ते बंद किए जाने की खबरें आ रही हैं। पंचकूला में चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर किसानों ने कब्जा कर लिया है और पंचकूला-शिमला हाईवे को जाम कर दिया है। इसके अलावा खबर ये मिल रही है कि रोहतक-पानीपत हाईवे को भी किसानों ने ब्लॉक कर दिया है।
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शनिवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्हें एक मीटिंग में शामिल होना था। सीएम समेत कई बीजेपी नेताओं का किसान संगठनों ने यहां विरोध किया। किसानों ने करनाल टोल प्लाजा पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। किसानों के इसी प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।