
एटा – मिशन शक्ति के तहत महिलाओं/बालिकाओं संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। आज दिनांक 28.08.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में महिलाओं/बालिकाओं संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने के संबंध में सभी महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में महिला बीट आरक्षियों की बीट बुक का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया। महिलाओं बालिकाओं को कोई समस्या न हो इसके लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला बीट प्रणाली की व्यवस्था शुरु की गई है। जिसमें वह अपने बीट के गांव में महिलाओं के पास जाकर उनकी समस्या सुनती हैं और समाधान करती हैं। इसके साथ-साथ सरकारी योजनाओं से जोड़ने व लाभ दिलाने का काम कर रही हैं। आम जनमानस को त्वरित न्याय दिलाने के साथ-साथ पुलिस अब सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिला रही है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सकीट श्रीमती कमलेश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।