एटा

परिवार परामर्श केंद्र एटा के सार्थक प्रयास से आपसी मनमुटाव के चलते अलग-अलग रह रहे दो दंपत्ति हुए फिर से एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाने में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दो टूटे हुए परिवारों को फिर से मिलाकर एक किया गया, मामला थाना जलेसर जिला एटा में नागरिक पुलिस डायल 112 पर तैनात श्रीमती संगीता देवी की शादी थाना दिबियापुर जनपद औरैया में आरक्षी के पद पर तैनात बृजेंद्र बाबू से 01 माह पहले हुई थी, दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो जाने के कारण मनमुटाव चल रहा था। आज दोनों पक्षों को बुलाकर उनके गिले-शिकवे दूर करा कर फिर से एक किया गया। वहीं दूसरा मामला ग्राम नगला केवल जनपद एटा का है जहां की रहने वाली लक्ष्मी देवी की शादी पवन कुमार निवासी नगला केवल जिला एटा से 08 माह पहले हुई थी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आज दोनों पक्षों को बुलाकर उन्हें उनके गिले-शिकवे दूर करा कर फिर से एक किया गया। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक रजिया सुल्तान, काउंसलर श्यामलता वेद, अशोक कुमार के अलावा महिल थाने का स्टाफ मौजूद रहा।