जिला योजना समिति के सदस्य हेतु 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए

एटा। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि जनपद एटा में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए वर्गवार निर्धारित संख्या में सदस्य/सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है। जिसके तहत जिला पंचायत सदस्यों में से अनारक्षित वर्ग के 7, अनारक्षित वर्ग महिला के 3, अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जाति महिला के 2, अन्य पिछड़ा वर्ग के 3, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 2 सदस्य निर्वाचित किए जाने हैं। उक्त निर्वाचन के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गई।
सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्य हेतु जनपद के 30 जिला पंचायत सदस्यों में 20 सदस्यों को जिला योजना समिति का सदस्य बनना है। जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक कुल 16 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसकी न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट पर 27 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे से संवीक्षा की गई जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में से यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापिस लेना चाहता है तो वह 31 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर वापस ले सकता है।
जिला योजना समिति के सदस्य हेतु अनारक्षित वर्ग से जुगेन्द्र सिंह, दुर्गेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, विनोद यादव एवं अनारक्षित वर्ग महिला हेतु भूरी देवी, सुमन देवी, सोनी यादव, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु अनिल कुमार, सुखवेन्द्र एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हेतु अमरलता, सुनीता एवं अनुसूचित जाति हेतु अरविन्द, गजेन्द्र सिंह, गिरन्द तथा अनुसूचित जाति महिला हेतु यशोदा देवी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए।