
कल के बाद तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगी। 30 अगस्त को स्कूल कॉलेजों समेत सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर भी नहीं खुलेंगे.
अगर आपको बैंकों से संबंधित कोई जरूरी काम है तो शुक्रवार को ही निपटा लें। इसके बाद बैंकें तीन दिन तक के लिए बंद हो जाएंगी। 28 को महीने का अंतिम शनिवार है। इसके बाद रविवार है। फिर सोमवार को जन्माष्टमी है। इसके बाद बैंकें फिर सीधे 31 अगस्त को खुलेंगी। लोगों को इन तीन दिन तक एटीमए और नेट बैंकिंग के सहारे ही ट्रांजेक्शन करने होंगे। हालांकि चेक क्लीयर नहीं हो सकेंगे। लोग बैंक में कैश जमा नहीं कर सकेंगे और न ही निकाल सकेंगे
30 को सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों की होगी छुट्टी
श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त सोमवार को है। इस दिन सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे।