
भ्रष्टाचार में डूबा सीवर प्रोजेक्ट शहरवासियों के लिए बना मुसीबत
एटा। शुरुआत से भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप में फंसा सीवर प्रोजेक्ट शहरवासियों के लिए मुसीबत बन चुका है। शहर में किसी भी मोहल्ले में सड़कें सुरक्षित नहीं बची जरा सी बारिश होने पर सड़कें कीचड़ व दल-दल में तब्दील हो जाती हैं ऐसे में शहरवासियों को अपने घरों में कैद होना पड़ रहा है तो वहीं जीटी रोड पर कछुआ रफ्तार से चल रहे सीवर प्रोजेक्ट के चलते जाम की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। करीब 300 करोड़ की लागत से चल रहा सीवर प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के दल-दल में ऐसा डूबा रहा जहां जिले के कई नेताओं द्वारा समय-समय पर जल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए लेकिन प्रोजेक्ट बड़ा है तो खेल कमीशन का भी जमकर चलता रहा है हालात ऐसे रहे जो विरोध करता उसपर जल निगम पता नहीं कौन-सा मंत्र मारता है कि भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले को भी सबकुछ अच्छा लगने लगता है। फिलहाल जीटी रोड पर धीमी गति से हो रहे कार्य के चलते जाम की समस्या के साथ ही धूलभरी हवाएं चलने पर लोगों को का़फी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी, इसके साथ ही जल्द से जल्द जीटी रोड पर कछुआ रफ्तार से चल रहे सीवर प्रोजेक्ट को रफ्तार देने की जरूरत है लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।