शासकीय कर्मचारी का आवास बना भाजपा विधायक का कार्यालय
हनुमना जनपद कार्यालय में है पदस्थ आवास प्रभारी प्रतिभा पटेल

लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त आवास की समयसीमा है समाप्त
एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बातें करते नही थकते और गुड गवर्नेंस की बात करते हैं वहीं मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अलग ही झंडे गाड़ रहे हैं, मामला हनुमना का है, जहां हनुमना जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ आवास योजना प्रभारी प्रतिभा पटेल के शासकीय आवास को मऊगंज भाजपा विधायक ने अपना कार्यालय बना लिया है। ऐसे में शासकीय कर्मचारी के शासकीय आवास में बैठकर भाजपा पार्टी के कार्यों का संचालन निश्चित रूप से पूर्णरूपेण असंवैधानिक है, वहीं सूत्रों की माने तो उक्त आवास प्रभारी के पूर्व के मऊगंज स्थित शासकीय आवास में भी विधायक जी का कार्यालय संचालित है, तथा शासकीय आवास के लालच में ही उक्त आवास प्रभारी को हनुमना का प्रभार माननीय जी ने ही दिलवाया जबकि आज दिनांक तक उक्त आवास प्रभारी प्रतिभा पटेल की मूल पदस्थापना आज भी त्योथर जनपद कार्यालय में है।
तथा उक्त आवास प्रभारी को बगैर किसी संवैधानिक आदेश के अनुमोदन की प्रत्याशा में हनुमना जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार कैसे दे दिया गया यह एक बड़ा सवाल है मऊगंज विधायक के दबाव में तो नही दिया गया है,और अगर यह मऊगंज विधायक कि मंशा थी तो आखिर क्यू क्या मात्र शासकीय आवास के लालच में विधायक जी की इतनी मेहरबानी विचारणीय तथ्य है।