मदरटेरेसा के जन्मदिवस पर आज उन्हें भारी श्रद्धाभाव से याद किया

ALIGARH – 26 AUGUST 2021

त्याग और #सेवा की #प्रतिमूर्ति थी #मदरटेरेसा : #विवेकबंसल

अलीगढ़।त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति भारत रत्न #मदरटेरेसा के #जन्मदिवस पर आज उन्हें भारी #श्रद्धाभाव से #याद किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी #विवेकबंसल जी अनूपशहर रोड स्थित #जमालपुर में #मदरटेरेसाचैरिटीहोम पहुंचे और #मदरटेरेसा की #प्रतिमा के #समक्ष #नतमस्तक होकर उन्हें #नमन किया इसके उपरांत मदर टेरेसा चैरिटी होम में रहने वाले #अनाथबच्चों के लिये #व्यवस्थापकों को #फल दिए I इस अवसर पर #विवेकबंसल जी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मदर टेरेसा वास्तव में सेवा की प्रतिमूर्ति थीं एक छोटे से मिशन पर अपने देश से यहाँ भारत आई तो वे भारत में दीं दुखियों व् अनाथ बच्चों की सेवा में लग गईं और फिर भारत की ही होकार रह गईं I उनके सेवा कार्यों से प्रभावित होकर ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप ने उन्हें सर्वोच्च उपाधि संत की उपाधि से नवाज़ा उनके सेवा कार्यों का अनुसरण करके ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks