लगभग #डेढ़दर्जन #युवा #कांग्रेसपार्टी में #शामिल हुए***
aligdh,कांग्रेसपार्टी के प्रति जनता का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के प्रदेश महासचिव खालिद हाशमी की प्रेरणा से जमालपुर स्थित #हमदर्दनगर क्षेत्र के #लगभगडेढ़दर्जन #युवाओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी #विवेकबंसल जी के समक्ष #कांग्रेसपार्टी का #दामन थामा I इस अवसर पर #विवेकबंसल जी के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए कार्यक्रम में पार्टी में शामिल होने वाले सभी #युवाओं का #विवेकबंसल जी ने #फूलमाला #पहनाकर #स्वागत किया I इस अवसर पर #विवेकबंसल जी ने कहा कि आप सभी लोग युवा हैं और राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस पार्टी में आपका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित है इसके साथ साथ आपका युवा जोश और सच्ची कर्तव्यनिष्ठा कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाएगी I इस अवसर पर युवाओं के मुख्य प्रतिनिधि शकील खान ने कहा कि हम सब लोग पूरी निष्ठा व् पार्टी के प्रति समर्पण की भावना से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं I हमें कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने के लिये जो भी दायित्व सौंपा जायेगा हम उसको पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निभाएंगे I