राजस्थान (अजमेर) : भिखारी को पीटकर कहा- ‘पाकिस्तान जा, वहां मिलेगी भीख’, वीडियो वायरल होने के बाद 5 गिरफ्तार

राजस्थान के अजमेर जिले में भिखारी को पीटने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, कुछ लोग भिखारी से पाकिस्तान जाने की बात भी कह रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद अजमेर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडिया अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक भिखारी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. भिखारी के साथ पीछे उसके बच्चे भी हैं, जिनके साथ भी मारपीट होती दिख रही है. इन भिखारियों को इसलिए पीटा गया क्योंकि ये दूसरे समुदाय के थे. वायरल वीडियो के मुताबिक, भिखारी पीटते हुए एक शख्स उससे ये कह रहा है, ‘जा तू पाकिस्तान चले जा. वहां मिलेगी भीख.’
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई. रामगंज के थाना अधिकारी सतेंद्र नेगी ने बताया, ये पूरा मामला अजमेर के सुभाषनगर का है. मामला 21 अगस्त का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की तलाश की गई लेकिन परिवार की पहचान नहीं हो सकी. इसलिए पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले ललित शर्मा सहित 5 लोगों को धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है.