अमेरिका को तालिबान का एक और फरमान, पेशेवर अफगानों को ले जाना बंद करो

तालिबान ने अमेरिका से कहा है कि वह पेशेवर अफगानों को वहां से निकालना बंद करे. समाचार एजेंसी एएफपी ने तालिबान समूह के प्रवक्ता के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी की 31 अगस्त की समय-सीमा को आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हम अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी की समय सीमा नहीं बढ़ाएंगे. वे 31 अगस्त तक अपने नागरिकों और सैनिकों को निकालने में सक्षम हैं.’
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने आगे कहा कि अमेरिका को अफगान अभिजात वर्ग को देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए. उनका यह भी कहना है कि तालिबान पंजशीर में शांति से समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. टोलो न्यूज ने समूह के हवाले से यह खबर दी. एक दिन पहले ही तालिबान ने कहा था कि उन्होंने पंजशीर प्रांत को घेरना शुरू कर दिया है. अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से पंजशीर इकलौता ऐसा प्रांत है जहां तालिबान कब्जा नहीं कर सका है.