एटा समाचार……
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
एटा/ मामला कोतवाली जलेसर अंतर्गत नगला दयाराम मजरा रसीदपुर का है जहां पर आज करीब 1:30 बजे दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है।

आज के खूनी संघर्ष मैं अजय कुमार नाम के व्यक्ति पर किया गया धार दार हथियार से बार जिसमें अजय कुमार मौके पर ही लुह लुहान हो चुका है।
पीडित ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम लोग अपने खेत से कृषि कार्य करके घर वापिस लौट रहे थे तभी सियाराम के मकान के पास घात लगाए बैठे थे विपक्षीगण।
हमलावर चंद्रपाल, डाल चंद्र, तिलक सिंह पुत्रगण जोध सिंह एवं मुकेश पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला दयाराम ने जानलेवा हमला करते हुए कुल्हाड़ी एवं अन्य धारदार हथियार से किया वार जिसमें अजय कुमार के सिर में लगी गम्भीर चोट शोरगुल सुनकर ग्रामवासियों ने बमुश्किल बचाया।
अजय कुमार के सिर में लगी गंभीर चोट को देख परिवारीजन आनन फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर लेगये।
वहीं हीरालाल पुत्र गोवेर्धन सिंह के द्वारा उपरोक्त घटना की तहरीर कोतवाली जलेसर में दी गयी है, जिसमें पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की बात कही गई है।