
*कासगंज ब्रेकिंग* पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कासगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी। मुखबिर की सूचना पर जुआ के अड्डे पर छापेमार कार्यवाही। लगभग 290180 रुपये, ताश के पत्ते सहित 5 मोबाइल, 2 बाइकें बरामद कर 10 जुआरी गिरफ्तार किये। थाना सोरों के गांव बदनपुर के जंगल खेत मे चल रहा था जुआ। मुखबिर की सूचना पर अड्डा पर पुलिस टीम ने मारा था छापा।