रेडियो श्रोता दिवस के उपलक्ष्य में

ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप आफ छत्तीसगढ रायपुर के श्रोता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत भर से
पधारे श्रोताओं के समक्ष अपनी वाणी साकार करते हुए
डॉ.श्रीकृष्ण’शरद’ वरिष्ठ उद्घोषक सेनि, आकाशवाणी मथुरा-वृन्दावन.
आकाशवाणी/ दूरदर्शन रायपुर के बहुत सारे प्रसरण कर्मी उपस्थित थे. इस रेडियो श्रोता सम्मेलन के संयोजक थे आकाशवाणी के नियमित श्रोता मोहन देवांगन. इसका संचालन किया रायपुर छत्तीसगढ़ के जाने-माने साहित्य सेवी डॉ. चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी ने.
इस अवसर पर अहिंसा रेडियो श्रोता संघ के झावेन्द्र कुमार ध्रुव ,मुरली क्षत्रिय खान, गरियाबंद के बहुत पुराने
श्रोता:लालचंद-यशवंत, ,रायपुर के प्रदीप जैन,छेदूलाल यादव आदि के साथ-साथ देश के कोने-कोने से पधारे श्रोतागण उपस्थित हुए.
ज्ञात रहे कि इस मंच पर रेडियो सीलोन के जानेमाने वरिष्ठ उद्घोषक अमीन सयानी जी ,मनोहर महाजन जी,रिपुदमन सिंह इलाहाबादी, शीला तिवारीजी, विविधभारती के
श्री कमल शर्मा जी , ममता सिंह , आकाशवाणी/ दूरदर्शन की अनेकानेक जानीमानी हस्तियाँ सम्मानित हो चुकीं हैं.