
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दो वाहन चोर चोरी की गयी मोटर साइकिल CT-100 सहित किये गिरफ्तार। *घटनाक्रमानुसार* दिनांक 21.08.2021 वादी श्री आशीष कुमार पुत्र नरेन्द्र निवासी किनौड़ी खैराबाद थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा इस आशय की सूचना दी गयी कि मैं अपने मौसी के लड़के उदयराज सिंह की मो0सा0 CT 100 न0 UP82AJ4420 को लेकर अपने परिचित सुरजीत से मिलने ग्राम टपुआ आया था तथा मो0सा0 को बाहर खड़ी करके मकान के अन्दर मिलने गया एवं वापस आया तो मेरी मो0सा0 खड़ी नहीं मिली। जिसकी सूचना मैने अपने परिचित सुरजीत एवं अन्य लोगो व पुलिस को दी।
गिरफ्तारी :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मो0सा0 की तलाश करने पर शाम 7.00 बजे बाईपास रोड पेट्रोल पम्प के पास से दो मो0सा0 चोरों लोकेश उर्फ लकी एवं विवेक निवासीगण नगला सर्द थाना अलीगंज जनपद एटा को चोरी की गयी मो0सा0 CT 100 न0 UP82AJ4420 के साथ जनता के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। *जिसके संबंध में वादी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 273/2021 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।*
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
- लोकेश उर्फ लकी पुत्र भूप सिंह निवासी नगला सर्द थाना अलीगंज जनपद एटा।
- विवेक पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला सर्द थाना अलीगंज जिला एटा बरामदगी:-
मो0सा0 CT-100 न0 UP82AJ4420