उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रक्षाबंधन पर बाइक से अपनी ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव रायपुर निवासी बंटी (22) बाइक से अकेले थाना शहज़ादनगर के गांव पैगंबरपुर जा रहा था।
पटवाई थाना क्षेत्र के मदारपुर के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे उसका सिर सड़क से जा टकराया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है।
हेलमेट नहीं लगाए था बाइक सवार
ससुराल जा रहे बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए नहीं था, अगर बाइक सवार ने हेलमेट लगाया होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। क्योंकि उसका सिर सीधे सड़क में जा लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।