भाजपा के राजनैतिक क्षितिज पर अपनी व्यवहार कुशलता के चलते सूर्य की भांति चमकते वैश्य शिरोमणि स्वर्गीय गेंदालाल गुप्ता के दो लाडले

( एटा ) भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के सानिध्य में आर एस एस की विचारधारा से प्रभावित होकर जिले की अत्यधिक पिछडी तहसील अलीगंज से जनसंघ के बैनर तले राजनीति का श्रीगणेश करने वाले कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक व वैश्य शिरोमणि स्वर्गीय श्री गेंदालाल गुप्ता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जिनके नाम से आज भी अलीगंज के नाम की पहचान होती है , उनके ज्येष्ठ पुत्र दिनेश चन्द गुप्ता को भाजपा हाईकमान द्वारा उनके कुशल व्यवहारिक आचरण एवं सगंठन के प्रति लगनशीलता के चलते प्रदेश स्तर पर भाजपा सदस्यता अभियान का सहसंयोजक बनाकर बहुत बडी जिम्मेदारी से नबाजा गया है तो वहीं राजनैतिक एवं प्रशासनिक कार्य दक्षता में निपुण एवं जमीनी धरातल पर सभी वर्गो के दिलों में अपनी गहरी पैठ रखने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत उनके कनिष्ठ पुत्र ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू आर एस एस की विचारधारा में प्रवाहित होकर भाजपा में एक अहम स्थान रखते हुऐ वर्तमान में अलीगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं ! भाजपा को अपनी मां का दर्जा देते हुऐ राजनैतिक क्षितिज पर अपनी व्यवहार कुशलता के चलते सूर्य की भांति चमकने वाले वैश्य शिरोमणि स्वर्गीय श्री गेंदालाल गुप्ता जी के दोनों ही लाडले जनता जनार्दन में निस्वार्थ समाज सेवा के लिऐ अपने पिताश्री के पदचिन्हों पर चलते हुऐ जहां पहचाने जाते हैं तो वहीं गरीब मजलूमों पर अनायास जुल्म ढाने वाले दबंगो से भी लोहा लेने में कतई चूक नहीं करते है ! गौरतलब हो कि अलीगंज की खुरखुरी मिट्टी में जन्मे स्वर्गीय गेंदालाल गुप्ता का राजनैतिक रस्साकशी का पुराना चर्चित इतिहास रहा है , राजनैतिक प्रतिद्ददंता के चलते वर्ष 1974 में उनकी बाजार में स्थिति दुकान में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया तब अटल बिहारी बाजपेयी ने उन्हें दिल्ली बुलाकर ढांढस बंधाते हुऐ कहा था कि हिम्मत रखो , अराजकता की उम्र अधिक नहीं होती है ! अटल बिहारी बाजपेयी ने घटना को लेकर डीएम व एसएसपी से भी वार्ता की ! इसके बाद 1991 के विधान सभा चुनावों के दौरान विधान सभा अलीगंज क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार घौषित किऐ गऐ श्री गेंदालाल गुप्ता को चुनावी सभा के दौरान बहादुर शेर की संञा दी थी ! अक्टूबर 2013 में स्वर्गीय गेंदालाल गुप्ता के गनर विशुन दयाल की ग्राम ससोता दोषपुर के पास बदमाशों ने उस समय उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह साईकिल से जा रहे थे !
